इस पोस्ट में All CSP में Commission कितना मिलता है, Cash Withdrawal पर कितना Commission मिलता है, Cash Deposit पर कितना मिलता है, अकाउंट खोलने पर कितना मिलता है, RD अकाउंट खोलने पर कितना मिलता है, APY खोलने पर कितना मिलता है, और आप अपना कमिशन कैसे बढ़ा सकते है इन सब के बारे में जानकारी दी हुई है। ALL CSP ग्राहक सेवा केंद्र के सभी संचालकों को मैं बताना चाहता हूँ कि वह जो भी कार्य करते हैं चाहे वह डिपॉज़िट हो विड्राल हो APY हो जो भी सर्विस जो अपने पोर्टल से करते हैं उस पर क्या-क्या कमिशन उनको मिलता है और उसे कैसे बढ़ाना है यह सारी जानकारी मैं आपको देने वल हूँ।
ALL KIOSK CSP में अकाउंट ओपेन करने के लिए सीएसपी संचालक को कितना कमिशन दिया जाता है वह आपको नीचे दिए गए टेबल में स्टेप बॉय स्टेप बताया गया है जिसमें आप देखेंगे की अगर आप अकाउंट ओपेन करते समय 500 से ज्यादा डिपॉज़िट करते हैं तो आपको कमिशन ज्यादा मिलता है।
आप ALL KIOSK का सीएसपी चलाते है और आप यह जानना चाहते है की आपको निकासी पर कितना कमिशन मिलता है कैश डिपॉज़िट करते है किसी दूसरे ब्रांच मे तो आपको कितना कमिशन मिलता है यह सारा डीटेल आपको नीचे के टेबल मे बताया गया है
Trick No. 1
अगर आप ALL KIOSK का सीएसपी चलाते हैं और आपके पास में दिन में तकरीबन 70-80 लोग आते है जमा निकासी करने के
लिए तो आपको सबसे पहले करना क्या है की विड्रोल आपके पास में कितने लोग करने के लिए आते हैं।
उसके बाद आपको कोशिश करना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो का निकासी AEPS के माध्यम से करें आधार कार्ड से पैसा निकासी
करते है तो उस पीआर आपको कमिशन ज्यादा मिलता है तो अगर दिन मे 70 लोग आपके पास में आते है तो उसमें से आप 50%
लोगो का विड्रोल आधार कार्ड से करते हैं तो आपका कमिशन बढ़ जाएगा।
Trick No. 2
अगर आपके पास में मनी ट्रान्सफर या सेल्फ डिपॉज़िट ज्यादा आता है तो कमिशन और ज्यादा बढ्ने वाले है वह कैसे मैं आपको बताने
वाला हूँ कोई कस्टमर मनी ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास आता है और उसका खाता आपके लिंक ब्रांच में है तो आपको 70% कमिशन
मिलेगा
जैसे अगर आप Rs 10000 मनी ट्रान्सफर करते है अपने लिंक ब्रांच के अकाउंट में तो Rs 70 का कमिशन आपको मिलता है अगर
अकाउंट किसी दूसरे बैंक का है दूसरे ब्रांच का है तो आपको थोरा कम मिलता है
लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि कभी भी डिपॉज़िट आधार कार्ड से अपना करें यानि कि APES के माध्यम से आप देपोस्ट न
करें क्योंकि वह पीआर कमिशन बहुत कम मिलता है प्लस पैसे फसने के चान्स भी रहते है जाहीर सी बात है अगर आपको फाइदा
कम हो तो फिर वह काम क्यो करे जिसमे फाइदा ज्यादा हो रहा है वह काम आप कर सकते हैं।